मुझे यह जान कर अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि “माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, आँवलखेड़ा, आगरा” अपनी वार्षिक ई-पत्रिका के संयुक्तांक “प्रतिभा” का प्रकाशन करने जा रहा है।
हमारे राष्ट्र में प्राचीन काल से शिक्षा की लंबी और समृद्ध परम्परा रही है। ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ की पारंपरिक अवधारणा मानव जाति को अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाने के लिए एक नवाचार है। हमें इस नवाचार को और गहरा करने के लिए व्यक्तिगत् एवं सामूहिक प्रयास करने चाहिए।
वार्षिक पत्रिका मात्र पत्रिका ना हो कर, महाविद्यालय का दर्पण होती है, जो महाविद्यालय के शैक्षणिक पाठयक्रमों, अकादमिक गतिविधियों, शिक्षकों और छात्रों की प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित करती है एवं महाविद्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती है और प्रेरणा लेती हैं, साथ ही महाविद्यालय को नई ऊँचांइयों पर ले जाने के लिए रूप-रेखा तैयार करती है।
इस अवसर पर मैं महाविद्यालय परिवार को “प्रतिभा” के सफल प्रकाशन हेतु सम्पादक मण्डल, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पत्रिका प्रकाशन से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ ।