सत्र 2019-2020, 2020-2021 व 2021-22 की अवधि में सेमिनार/ संगोष्ठियों/ कार्यशालाओं आदि में प्रतिभागिता, प्रकाशित शोध-पत्र/लेख/पुस्तक व अन्यविशिष्ठ उपलब्ध्यिों आदि का विवरण
– डॉ. अनीता
असि. प्रो. – राजनीति विज्ञान
राजकीय महिला महाविद्यालय,
आँवलखेड़ा
सत्र 2019-20
1. दिनांक 15.11.2019 को आ.सी.ए. कन्या महाविद्यालय, मथुरा द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विषय ‘‘जम्मू कश्मीर में संवैधानिक अनुच्छेद 370 का निष्प्रभावी होने का पाकिस्तान पर प्रभाव’’, पर शोधपत्र प्रस्तुतीकरण व प्रतिभाग।
2. दिनांक 19.11.2019 को दा ऊदया ल महि ला (पी0जी0) कॉलेज, फिरोजाबाद द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में विषय-‘‘भारतीय ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण’’ पर शोधपत्र प्रस्तुतीकरण व प्रतिभाग।
3. दिनांक 24.11.2019 को राजकीय महाविद्यालय, इटावा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में विषय- ”U N Sustainable Development Goals 2030” पर शोधपत्र प्रस्तुतीकरण व प्रतिभाग।
4. दिनांक 23.02.2020 को राजकीय महाविद्यालय सिकन्दराराऊ, हाथरस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार में शोधपत्र प्रस्तुतीकरण प्रतिभाग।
5. दिनांक 11.02.2020 को राजकीय महाविद्यालय, बिंदकी, फतेहपुर में आयोजित सेमिनार में प्रतिभागिता व शोधपत्र प्रस्तुतीकरण।
6. दिनांक 20.12.2019 को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर वि0वि0, आगरा के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा विषय- “Naac Accredidation” पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग।
7. दिनांक 19/20 जनवरी, 2020 को गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय, कारवी, चित्रकूट, उ0प्र0 द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग।
सत्र 2020-21
सत्र 2020-21 में आयोजित बेबिनार ‘‘मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के तहत आयोजित बेबिनार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘‘मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के तहत निम्नलिखित बेबिनार का आयोजन
1. दिनांक 14 नवम्बर 2020 को बेबिनार का आयोजन अतिथिवक्ता (विशेषज्ञ के रूप में डॉ0 राजकुमार सिंह, असि. प्रो. राजनीति विज्ञान को आमंत्रित किया गया) बेबिनार का विषय- ‘‘महिला अपराध रोकथाम हेतु माध्यम व प्रयास’’ रहा।
2. दिनांक 22 नवम्बर 2020 को बेबिनार के आयोजन का विषय ‘‘महिला स्वास्थ्य व पोषण’’ रहा तथा विशेषज्ञ के रूप में डॉ0 सुरभि सिंह, मथुरा को आमंत्रित किया गया।
3. दिनांक 23 नवम्बर 2020 को बेबिनार के आयोजन का विषय ‘‘महिला सुरक्षा हेतु प्रावधान’’ रहा। विशेषज्ञ के रूप में पुलिस विभाग, एटा से श्रीमती संगीता निगम को आमंत्रित किया गया।
4. दिनांक 13 दिसम्बर 2020 को बेबिनार के आयोजन का विषय- ‘‘योग से तनाव प्रबंधन’’ रहा। विशेषज्ञ के रूप में डॉ0 योगेन्द्र सिंह को आमंत्रित किया गया।
सत्र 2020-21 सेमिनार/संगोष्ठी/पुनःश्चर्या कार्यक्रम में प्रतिभाग: सेमिनार
1. 14 मार्च 2021 को भारतीय आर्थिक शोध संस्थान प्रयागराज में सेमिनार में रविवार के दिन प्रतिभाग।
2. 23 मार्च 2021 को राजकीय महावि़द्यालय, बिंदकी, फतेहपुर में आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग।
3. 25 मार्च 2021 को राजकीय महाविद्यालय, मैनपुरी में आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग।
पुनश्चर्या : दिनांक- 15 मार्च, 2021 से दिनांक 20 मार्च 2021 तक एक हफ्ते का रिफरेशर कोर्स- डॉ0 भीमराव अम्बेडकर विवि, आगरा द्वारा आयोजित में प्रतिभाग (ऑनलाइन) नई शिक्षा नीति – 2020 विषय पर वेबिनार।
1. दिनांक 13.06.2020 को jointly organized by NEEV a social and education initiative of IIT alumni and GDC Bhojpur, Moradabad- National Webinar में प्रतिभाग।
2. दिनांक 26.06.2020 को माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, ऑवलखेड़ा, आगरा द्वारा आयोजित बेबिनार में प्रतिभागिता ।
3. दिनांक 02.07.2020 को राजकीय महाविद्यालय, सिकन्दराराऊ, हाथरस द्वारा आयोजित बेबिनार में प्रतिभागिता ।
अन्तर्राष्ट्रीय बेबिनार
1. 9 व 10 सित., 2020 को Govt. Jajwal Yadav Naveen Girls College, Janigir, C.G., द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार में प्रतिभाग।
2. 13 व 14 सितम्बर, 2020 को के. ऐ. (पी.जी.) कॉलेज, कासगंज द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी में प्रतिभागिता ।
कार्यशाला
1. दिनांक 21.05.2020 को U.P. State Council of Higher Education द्वारा Live Webinar में प्रतिभाग।
2. माननीय राज्यपाल महोदया व श्री दिनेश चन्द्र शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में दिनांक- 23.06.2020 का उच्च शिक्षा विभाग, उ.प्र. व नैक बैंगलोर द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग।
सत्र 2021-2022
संगोष्ठी प्रतिभाग/शोधपत्र का प्रस्तुतीकरण:
1. राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसागंज, फिरोजाबाद द्वारा दिनांक- 29.03.2022 को आयोजित संगोष्ठि (राष्ट्रीय) विषय- भारत में ‘‘कोविड 19 और मानव समाज का पुननिर्माण’’ में परामर्शदाता के रूप में प्रतिभाग।
2. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटावा में दिनांक 30.02.2022 को आयोजित राष्ट्रीय स्तर संगोष्ठि विषय- ‘‘सांस्कृतिक सम्बन्धों की न्यास भूमिः इटावा, मूल्यांकन के वि0 आयाम में प्रतिभाग।
3. राजकीय महाविद्यालय खैर, अलीगढ़ में दिनांक 28.03.2022 को आयोजित संगोष्ठि , विषय- ‘‘21वीं सदी की हिन्दी कविता में पर्यावरण चेतना’’ में प्रतिभाग।
4. सड़क सुरक्षा विषय पर महाविद्यालय में Times of India के द्वारा दिनांक 24.03.2022 को आयोजित Workshop में प्रतिभाग।
5. दिनांक 01.04.2022 को गायत्री शक्तिपीठ, आंवलखेड़ा, आगरा में आयोजित कार्यशाला विषय: ‘‘पर्सनलिटी रिफाइनमेंट’’ (डॉ. पी. डी. सारस्वत द्वारा प्रसार व्याख्यान) में प्रतिभाग।
कार्यशाला आयोजन:
1. आई.क्यू.ए.सी . प्रभारी के रूप में दिनांक 08.02.2022 से दिनांक 09.02.2022 तक दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन कराया गया, जिसका विषय- ‘‘कैरियर गाइडेंस’’ रहा व इस कार्यशाला का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसागंज के साथ संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। डॉ. ए. एस. एस. चौहान, डॉ. अंजू, डॉ. अनुपम पाल , डॉ . शशि किरन, डॉ. नीलू सिंह मुख्य वक्ता रहे।
2. दिनांक-25.09.2021 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन-दयालबाग संस्था के सहयोग से।
ऑनलाइन सेमिनार (बेबिनार) में प्रतिभाग – (कार्यशाला एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम)
1. दिनांक 20 व 21 अगस्त, 2021 को श्री गुरू तेग बहादुर राज. महा., विलासपुर, रामपुर, उ.प्र. एम. डी . पी . रोहेलखण्ड यूनिवर्सिटी, बरेली, उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय बेबिनार में प्रतिभाग। बेबिनार विषय- ‘‘नई शिक्षा नीति 2020ः प्रमाणीकरण, चुनौतियां, समाधान।
2. दिनांक 24.06.2021 व 25.06.2021 को चौधरी चरण सिंह वि0वि0 मेरठ व रघुनाथ कन्या स्नातकोत्तर महावि0, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में विषय- ‘‘नई शिक्षा नीति 2022’’ पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार मे सक्रिय प्रतिभाग।
3. दिनांक 03.10.2021 को राजकीय महाविद्यालय, खरसौदा, डॉ0 संजीव कुमार के द्वारा आयोजित वेबिनार, मुख्य वक्ता – डॉ 0 दिनेश चन्द्र शर्मा , विषय- ‘‘नई शिक्षा नीति 2020’’ में प्रतिभाग।
4. दिनांक 02.05.2021 को ऐकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल व बचपन प्ले स्कूल, सिकन्दरा, आगरा द्वारा आयोजित वेबिनार में प्रतिभाग, विषय- “Pronunciation in English”.
5. दिनांक 24.06.2021 को स्काउट्स एवं गाइड समिति, आगरा व आर.बी .एस. कॉलेज, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेबिनार, विषय- “The impact of Covid Pandemic on youth: with reference of Scout Guide/Raier-Ranger” में सक्रिय प्रतिभाग।
6. दिनांक 29.07.2021 को कु. मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, बादलपुर, जी. बी. नगर द्वारा आयोजित Training Programme विषय- “Fake news consequences & Remedies में प्रतिभागिता।
7. दिनांक 13.01.2022 को महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रसार व्याख्यान में प्रतिभाग।
8. दिनांक 27.01.2022 से 31.01.2022 तक महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 05 दिवसीय ‘‘योगा’’ कार्यशाला में प्रतिभाग।
9. दिनांक 25.01.2022 को महावि0 के एन.एस.एस. विभाग द्वारा आयोजित ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ विषय पर बेबिनार में प्रतिभाग।
10. दिनांक 22.03.2022 को Shri Narendra Tidlee College of Arts & Commerce, Ramtek के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला (ऑनलाइन) विषयः – Intellectual Property Rights में प्रतिभाग।
11. दिनांक 22.03.2022 को ”Ground water making the invisible, visible” विषय पर डॉ . उपदेश वर्मा (National Coordinator NEEV) व अन्य द्वारा आयोजित बेबिनार में प्रतिभाग।
प्रकाशित शोधपत्र
सत्र- 2019-20, 2020-21 व 2021-22 के दौरान प्रकाशित शोधपत्र
सत्र 2019-20: प्रकाशित शोधपत्र
1. UGC approved Joundal- “Interdiplinary Journal of Contomporary Research” में विषय-‘‘सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन व शिक्षा की गुणवत्ता ’’ से शोधपत्र प्रकाशि त।
सत्र 2020-21: प्रकाशित शोधपत्र
1. पुस्तक में शोधपत्र- भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर ऑनलाइन शिक्षण अधिगम का प्रभाव में विषय ऑनलाइन शिक्षा चुनौती व सम्भावनाएं से शोध पत्र प्रकाशित (मार्च माह में)।
2. पुस्तक में शोधपत्र- ‘‘कोवि ड-19 चुनौतियाँ व समाधान’’ ISBN-978-93-854240-5 में विषयः – ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी का राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव’’ से शोधपत्र प्रकाशित।
3. जनरल: शोधदृष्टि ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय पीयर रिब्यूव्ड रेफ्रीड रिसर्च जनरल में Vol. SN-3 March 2021 शोधपत्र प्रकाशित, विषय- अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर भारत चुनौतियां व सम्भावनाएँ।
4. जनरल: शोधदृष्टि ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय पीयर रिब्यूव्ड रेफ्रीड- रिसर्च जनरल में Vol.12 No.- 03 March 2021) शोधपत्र प्रकाशित, विषय- वैश्विक महामारी कोविड-19 व लॉकडाउन के प्रभाव।’’
5. ‘शोधदृष्टि ’ अन्तर्राष्ट्रीय जनरल में ‘‘भारतीय लोकतंत्र में सोशल मीडिया एक क्रान्ति ’’ विषय से शोधपत्र प्रकाशित।
सत्र 2021-2022: प्रकाशित शोधपत्र
1. ‘‘शोधदृष्टि ’’ अन्तर्राष्ट्रीय पीयर रिव्यूब्ड, रेफ्रीड रिसर्च जनरल में विषय- ‘‘कोविड-19 का बच्चों पर प्रभाव’’ से शोधपत्र प्रकाशित (जनवरी-फरवरी 2022)।
2. ‘‘शोधदृष्टि’’ अन्तर्राष्ट्रीय पीय रिब्यूव्ड रेफ्रीड रिसर्च जनरल में वि षय ‘‘बौद्धिक संपदा अधिकारों की बढ़ती प्रासंगिकता ’’मार्च, 2022 शिक्षक सम्मान
शिक्षक दिवस– 2021 के अवसर पर उ.प्र. शासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के क्रम में आगरा मण्डल- नोडल प्रभारी डॉ. यशोधरा शर्मा जी व मुख्य अतिथि श्री महेश गोयल व अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह, कुल सचिव द्वारा सम्मान प्राप्त।
बेबिनार आयोजन– दिनांक-21.03.2021 को ऑनलाइन बेबिनार का आयोजन किया गया, महाविद्यालय रेंजर्स प्रभारी के रूप में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदीप गुप्ता, स्काउड एवं गाइड आयुक्त, प्रयागराज व स्काउट जिला प्रशिक्षक, प्रयागराज-श्री एस. श्रीवास्तव रहे।
****